Lok Sabha Elections : लद्दाख़ में नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के कई लीडर्स और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा...

NC Workers Resignation : लद्दाख़ में नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगा बड़ा झटका. नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडरान ने दिया इस्तीफ़ा. बड़े स्तर पर, अचानक हुए इन इस्तीफ़ों की वजह आला कमान पर दबाव. इलेक्शन से पहले दो हिस्सों में बंट रही NC.

Lok Sabha Elections : लद्दाख़ में नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के कई लीडर्स और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा...
Stop

Ladakh : लद्दाख लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल के समर्थन को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस में मतभेद शुरू हो गया है. पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल का समर्थन  करने की हिदायत दी है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता आला कमान के इस फैसले से नाराज हैं. 

गौरतलब है कि कारगिल जिला यूनिट के सभी नाराज ओहदेदारों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी आला कमान को अपना इस्तीफा भेज दिया. 

बता दें कि सबसे पहले, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की जिला यूनिट ने लद्दाख सीट से हाजी हनीफा जान को अपना ज्वॉइंट उम्मीदवार बनाया था. लेकिन कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी से मंजूरी न मिलने पर हाजी हनीफा जान अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.

ऐसे में, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री कमर अली अखून ने केसर टीवी से बात करते हुए कहा कि मजहबी, सियासी और समाजी पार्टियों ने बाहमी सलाह मश्वरे के बाद एक मौकिफ अख्तियार किया है और इससे वापसी अब नामुमकिन है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io