Woman Jumps into Jhelum : झेलम नदी में कूदी महिला, SDRF ने वक्त रहते बचाई जान...

SDRF Rescue a Drowning Woman : श्रीनगर के बुदशाह पुल पर मंगलवार को एक महिला ने अचानक जहेलम नदी में छलांग लगा दी. यह मामला देर रात का है, जब पुल के आसपास कई लोग मौजूद थे. महिला के कूदते ही वहां हड़कंप मच गया

Woman Jumps into Jhelum : झेलम नदी में कूदी महिला, SDRF ने वक्त रहते बचाई जान...
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के बुदशाह पुल पर मंगलवार को एक महिला ने अचानक जहेलम नदी में छलांग लगा दी. यह मामला देर रात का है, जब पुल के आसपास कई लोग मौजूद थे. महिला के कूदते ही वहां हड़कंप मच गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को खबर दी. खबर मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई. SDRF के जवानों ने बिना देरी किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

तकरीबन 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद SDRF टीम ने महिला को नदी से बाहर निकाला. महिला की जान बच गई, लेकिन वह काफी घबराई हुई थी. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सूत्रों के मुताबिक, महिला की हालत अब नॉर्मल है और वह खतरे से बाहर है. डॉक्टरों की एक टीम उसकी निगरानी कर रही है.

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान कर ली गई है. वह श्रीनगर की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.

अधिकारियों ने कहा कि महिला की मानसिक स्थिति, पारिवारिक हालात और अन्य कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में किसी आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं.

इस घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है. लोगों का कहना है कि मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव के चलते ऐसे मामले बढ़ रहे हैं.

पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को मानसिक परेशानी हो, तो वह परिवार या प्रशासन से मदद मांगे, न कि ऐसा खतरनाक कदम उठाए.

Latest news

Powered by Tomorrow.io