Waqf Act : वक्फ एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले क्या बोले- आगा सैयद मुन्तज़िर मेहदी ?

Supreme Court on Waqf Bill : वक्फ बोर्ड के अधिकारों और संपत्तियों को लेकर कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा है. नया वक्फ बिल मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों पर सरकारी हस्तक्षेप को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते विवादों में आ गया है.

Waqf Act : वक्फ एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले क्या बोले- आगा सैयद मुन्तज़िर मेहदी ?
Stop

Jammu and Kashmir : वक्फ एक्ट को लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाय के भीतर चिंता का माहौल बना हुआ है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जहां अलग-अलग धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने इस कानून को चुनौती दी है. इसी बीच जानी-मानी धार्मिक हस्ती और PDP नेता आगा सैयद मुन्तज़िर मेहदी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.

मीडिया से बात करते हुए आगा मुन्तज़िर मेहदी ने कहा, "हमें सुप्रीम कोर्ट से पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. यह वक्फ कानून एक काला धब्बा है, जो पूरे देश के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है और यह संविधान के भी खिलाफ है."

उन्होंने कहा कि यह कानून न सिर्फ मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि भारत जैसे लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश की मूल भावना के भी उलट है. उन्होंने दावा किया कि देशभर के मुसलमान इस कानून के खिलाफ एकजुट हैं और सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि यह कानून रद्द किया जाएगा.

मेहदी ने आगे कहा, "यह सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि इंसाफ और अधिकारों की लड़ाई है. हम शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपनी बात रख रहे हैं और अदालत से हमें पूरा विश्वास है कि न्याय होगा."

सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही इस मामले पर सुनवाई होनी है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि वक्फ एक्ट संविधान के अनुरूप है या नहीं.

गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड के अधिकारों और संपत्तियों को लेकर कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा है. नया वक्फ बिल मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों पर सरकारी हस्तक्षेप को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते विवादों में आ गया है.

अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि यह कानून जारी रहेगा या खत्म किया जाएगा...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io