Search Operation : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और नशे की सामग्री बरामद!
Kathua Encounter : सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में चार मुठभेड़ों के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में चार मुठभेड़ों के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.
आतंकी साजिश का खुलासा
कठुआ के सुफैन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना ने बताया कि इन मुठभेड़ों में दो आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि तीन-चार आतंकी अभी भी फरार हैं. इन आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफलें, एक एम-4 राइफल, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, विस्फोटक सामग्री और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं.
नशे के जरिए नौजवानों को निशाना बनाने की साजिश
बरामद नशीले पदार्थों से यह साफ पता चलता है कि आतंकी न केवल हिंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे, बल्कि नशे के जरिए युवाओं को गुमराह करने और फंडिंग जुटाने की कोशिश कर रहे थे.
सुरक्षा व्यवस्था और जनता का सहयोग
एसएसपी ने बताया कि बॉर्डर से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. सभी सुरक्षाबल समन्वय के साथ काम कर रहे हैं और किसी भी आतंकी को भागने का मौका नहीं दिया जाएगा. उन्होंने आम जनता से मिल रहे सहयोग की सराहना की और कहा कि पारंपरिक घुसपैठ के रूट अब बेनकाब हो चुके हैं, वहां चौकसी और बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि यह ऑपरेशन आतंकियों के पूरे नेटवर्क के सफाए की दिशा में एक बड़ा कदम है. कठुआ पुलिस और सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है...