IED Found in Handwara: सड़क किनारे आतंकियों न छिपाया था 12 किलो का IED, वक्त रहते आर्मी ने किया डिफ्यूज!

Indian Army : सेना की 2 राजपूत रेजिमेंट की Road Opening Party (ROP) बुधवार सुबह इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान उनकी नजर छिपे हुए एक विस्फोटक पर पड़ी. जिसके बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया.

IED Found in Handwara: सड़क किनारे आतंकियों न छिपाया था 12 किलो का IED, वक्त रहते आर्मी ने किया डिफ्यूज!
Stop

Jammu and Kashmir : उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हफरड़ा गांव में मंगलवार को एक बड़ा धमाका होते-होते टल गया. इंडियन आर्मी और पुलिस ने वक्त रहते एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को डिफ्यूज कर दिया. तकरीबन 12 किलो वजनी इस बम को सड़क किनारे छिपाकर रखा गया था.

बता दें कि सेना की 2 राजपूत रेजिमेंट की एक टीम बुधवार सुबह इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध चीज पर पड़ी. शक होने पर उन्होंने पास जाकर जांच की तो पता चला कि यह एक विस्फोटक है. इसके बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया.

सेना ने तुरंत हंदवाड़ा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को खबर दी. थोड़ी देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. दोनों टीमों ने मिलकर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे,

इसके बाद बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाया गया. BDS की टीम ने मौके पर पहुंचकर IED को डिफ्यूज कर दिया. इसके अलावा, आसपास की जगहों की भी तलाशी ली गई, ताकि कहीं और कोई खतरा न हो.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अगर यह बम फट जाता, तो कई जानें जा सकती थीं. क्योंकि यह इलाका आम नागरिकों और सेना दोनों के इस्तेमाल में आता है.

गौरतलब है कि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस बम को प्लांट करने की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा सतर्क हो गई हैं। लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस या सेना को जानकारी दें.

Latest news

Powered by Tomorrow.io