Waqf Bill : फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ बिल को बताया असंवैधानिक, बोले - सुप्रीम कोर्ट करेगा इंसाफ...

Farooq Abdullah : फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए और केंद्र को वक्फ जैसे संवेदनशील मामलों में आम जनता की राय लेनी चाहिए.

Waqf Bill : फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ बिल को बताया असंवैधानिक, बोले - सुप्रीम कोर्ट करेगा इंसाफ...
Stop

Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को वक्फ संशोधन बिल का खुलकर विरोध किया. उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ बताया और कहा कि यह लोगों के अधिकारों पर हमला है.

श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने यह बयान दिया. अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सही फैसला देगा.उन्होंने कहा, “हम वक्फ बिल के खिलाफ हैं. यह संविधान के अनुरूप नहीं है. हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि वो हमारे अधिकारों की रक्षा करेगा.”

जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला ?

इस दौरान जब उनसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सवाल पूछा गया तो फारूक अब्दुल्ला ने सकारात्मक रुख दिखाया. उन्होंने कहा, “यह अच्छी बात है कि गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द राज्य का दर्जा बहाल करेगी.”

फारूक अब्दुल्ला ने यह भी दोहराया कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए और केंद्र को वक्फ जैसे संवेदनशील मामलों में आम जनता की राय लेनी चाहिए.

वक्फ संशोधन बिल को लेकर घाटी में पहले ही राजनीतिक और धार्मिक संगठनों में नाराज़गी है. कई नेता इस बिल को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला मान रहे हैं.

डॉ. फारूक के इस बयान से साफ है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस इस मुद्दे को लेकर अदालत से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io