Waqf Bill : वक्फ बिल पर अल्ताफ बुखारी का बड़ा बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद!

Altaf Bukhari on Waqf Bill : अल्ताफ बुखारी ने आगे कहा कि अपनी पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह वक्फ संशोधन बिल पर दोबारा विचार करे. बुखारी का कहना है कि यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों को प्रभावित कर सकता है.

Waqf Bill : वक्फ बिल पर अल्ताफ बुखारी का बड़ा बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद!
Stop

Jammu and Kashmir : अपनी पार्टी (JKAP) के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट और भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. वह उम्मीद करते हैं कि अदालत इस मुद्दे को सही तरीके से हल करेगी.

बिल पर दोबारा विचार की मांग

अल्ताफ बुखारी ने आगे कहा कि अपनी पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह वक्फ संशोधन बिल पर दोबारा विचार करे. बुखारी का कहना है कि यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों को प्रभावित कर सकता है.

मुस्लिम समुदाय से बातचीत ज़रूरी

बुखारी ने कहा कि सरकार को यह बिल लागू करने से पहले मुस्लिम समुदाय के नेताओं, वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों और जानकार लोगों से बात करनी चाहिए.

वक्फ की इज्जत बनी रहनी चाहिए

उन्होंने कहा कि वक्फ संस्थानों की धार्मिक अहमियत और ऐतिहासिक उद्देश्य का सम्मान होना चाहिए. कोई भी बदलाव बिना सोच-समझ के नहीं किया जाना चाहिए.

शांति और कानूनी तरीके से विरोध

अल्ताफ बुखारी ने कहा, पार्टी ने साफ किया है कि वह किसी भी गलत फैसले के खिलाफ लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से विरोध करेगी. पार्टी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का फैसला भी लिया है.

क्या है वक्फ संशोधन बिल?

यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ा है. सरकार का दावा है कि इससे पारदर्शिता आएगी, लेकिन कई लोग और संगठन इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला मानते हैं.

बुखारी की अपील

ऐसे में, अल्ताफ बुखारी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह ऐसा कोई भी कानून न बनाए जिससे समाज में बंटवारा हो. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई कानूनी तरीके से जारी रहेगी और हम अपने समुदाय के हक की रक्षा करते रहेंगे.

Latest news

Powered by Tomorrow.io