Snow Clearance : Mughal Road पर बर्फ हटाने के काम का Shopian MLA ने लिया जायज़ा, जल्द खुलने की उम्मीद!

MLA Shopian : शोपियां विधायक ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और बर्फ हटाने के काम की प्रगति का जायज़ा लिया. उन्होंने अधिकारियों को ऑर्डर दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मुगल रोड को जल्द से जल्द खोला जा सके.

Snow Clearance : Mughal Road पर बर्फ हटाने के काम का Shopian MLA ने लिया जायज़ा, जल्द खुलने की उम्मीद!
Stop

Jammu and Kashmir : शोपियां से विधायक एडवोकेट शबीर अहमद कुले ने शनिवार को ऐतिहासिक मुगल रोड पर बर्फबारी के बाद चल रहे सफाई अभियान का जायज़ा लिया. यह कार्य मकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (MED) द्वारा किया जा रहा है, ताकि भारी बर्फबारी के बाद इस अहम सड़क को दोबारा यातायात के लिए खोला जा सके.

विधायक ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और बर्फ हटाने के काम की प्रगति का जायज़ा लिया. उन्होंने अधिकारियों को ऑर्डर दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मुगल रोड को जल्द से जल्द खोला जा सके.

एडवोकेट शबीर ने कहा कि मुगल रोड शोपियां को राजौरी-पुंछ जिलों से जोड़ता है और यह न केवल वैकल्पिक मार्ग है, बल्कि टूरिज्म और कारोबार के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, “डुंजन, पीर की गली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सीधी पहुंच मुगल रोड से ही संभव है। इसलिए इसका समय पर खुलना स्थानीय लोगों, कारोबारियों और पर्यटकों के लिए बेहद जरूरी है.”

उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद इस कार्य की निगरानी करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बर्फ हटाने का काम तेजी से और प्रभावी ढंग से पूरा हो.

MED अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि काम लगातार जारी है और जल्द ही सड़क को वाहनों के लिए चालू कर दिया जाएगा.

मुगल रोड के बहाल होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी...

Latest news

Powered by Tomorrow.io