Illicit Kerosene : कुलगाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 600 लीटर अवैध केरोसिन जब्त, एक गिरफ्तार!

Kulgam Police : पुलिस ने पोंबे के तकीया गोपालपोरा क्रॉसिंग के पास एक स्पेशल जांच चौकी (नाका) स्थापित की थी. नेहामा पुलिस चौकी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक लोड कैरियर वाहन (UP19T-6079) को रोका. तलाशी लेने पर तीन बैरल में भरा 600 लीटर अवैध केरोसिन बरामद हुआ.

Illicit Kerosene : कुलगाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 600 लीटर अवैध केरोसिन जब्त, एक गिरफ्तार!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने 600 लीटर गैर-कानूनी केरोसिन तेल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डीएच पोरा थाना क्षेत्र में की गई है.

स्पेशल नाका पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने पोंबे के तकीया गोपालपोरा क्रॉसिंग के पास एक स्पेशल जांच चौकी (नाका) स्थापित की थी. नेहामा पुलिस चौकी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक लोड कैरियर वाहन (UP19T-6079) को रोका. तलाशी लेने पर तीन बैरल में भरा 600 लीटर अवैध केरोसिन बरामद हुआ.

आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

पुलिस ने आरोपी की पहचान मनज़ूर अहमद इटू, पुत्र अली मोहम्मद इटू, निवासी पोंबे, कुलगाम के रूप में की है. उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया.

काला बाज़ारी का पर्दाफाश

शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपी केरोसिन तेल की कालाबाज़ारी कर रहा था. वह इसे अवैध रूप से ब्लैक मार्केट में बेचने की फिराक में था.

FIR दर्ज, जांच जारी

इस मामले में FIR नंबर 16/2025 के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है.

पुलिस की जनता से अपील

कुलगाम पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है. जनता का सहयोग अपराध पर लगाम लगाने और समाज को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकता है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io