Udhampur Encounter : उधमपुर के मारता गांव में आतंकी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा!

Gunfight in Udhampur : सुरक्षाबलों को खूफिया जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध आतंकी मारता गांव में छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पैरा कमांडो की ज्वाइंट टीम ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं.

Udhampur Encounter : उधमपुर के मारता गांव में आतंकी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की रामनगर तहसील के जोफड़ के मारता गांव में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई है.

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खूफिया जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध आतंकी मारता गांव में छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पैरा कमांडो की ज्वाइंट टीम ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं.

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया. दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और वे लगातार गोलीबारी कर रहे हैं.

वहीं, सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है ताकि आतंकी भाग न सकें. गांव में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

सेना की स्पेशल यूनिट पैरा कमांडो भी मौके पर पहुंच चुकी है और ऑपरेशन को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस और सेना के सीनियर अफसरान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

फिलहाल मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबलों की कोशिश है कि बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए आतंकियों को पकड़ा या मार गिराया जाए.

अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रहेगा और जल्द ही मुठभेड़ खत्म कर दी जाएगी. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें...

Latest news

Powered by Tomorrow.io