Swachhta Pakhwada : एलजी मनोज सिन्हा ने की स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत...
The Shuchita Sangram : स्वच्छता पखवाड़ा अभियान ‘The Shuchita Sangram’ मुहिम के नाम से शुरू किया गया है. जो कि 15 अगस्त तक जारी रहेगी. मुहीम के उद्घाटन में सफ़ाई कर्मचारियों और आम लोगों के साथ-साथ अन्य स्टॉक होल्डर्स भी शामिल हुए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने 15 दिनों तक चलने वाली Swachhta Pakhwada मुहिम की शुरूआत की.
ये अभियान स्वच्छता पखवाड़ा ‘The Shuchita Sangram’ मुहिम के नाम से शुरू किया गया है. जो कि 15 अगस्त तक जारी रहेगी. मुहीम के उद्घाटन में सफ़ाई कर्मचारियों और आम लोगों के साथ-साथ अन्य स्टॉक होल्डर्स भी शामिल हुए.
वहीं, इस प्रोग्राम के दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि ये सिर्फ़ एक स्वच्छता पखवाड़ा नहीं है. इसका मक़सद समाज और इलाक़े में साफ़ सफ़ाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है. और सेहतमंद समाज को बढ़ावा देना है. जो कि महात्मा गांधी का असल ख़्वाब था.
इसके अलावा, एलजी मनोज सिन्हा ने सभी लोगों से इसमें शामिल होने और अपनी ज़िम्मेदारी अदा करने की अपील की. ताकि इसे कामयाब बनाया जा सके...