Breaking News : जम्मू कश्मीर की 85 असेंबली सीट पर चुनाव लड़ेगा कांग्रेस-NC गठबंधन !
NC-Congress Alliance : कांग्रेस-NC गठबंधन ने घोषणा की, घाटी की कुल 90 सीटों में 85 असेंबली सीटों पर कांग्रेस-NC गठबंदन चुनाव लड़ेगा. जिसमें, 32 सीटों पर कांग्रेस और 51 सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर घाटी की तमाम सियासी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं. ऐसे में, घाटी की लोकल पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस तथा CPI ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि सोमवार को दोनों पार्टियों की आला कमान ने घोषणा की, घाटी की कुल 90 सीटों में 85 असेंबली सीटों पर कांग्रेस-NC गठबंदन चुनाव लड़ेगा. जिसमें, 32 सीटों पर कांग्रेस और 51 सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी.
इसके अलावा, गठबंधन में CPI-M और पैंथर्स पार्टी को 1-1 सीट मिली है. वहीं, अन्य 5 सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार होंगे.