Farooq on BJP : नरेंद्र मोदी को लेकर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का बड़ा बयान, बोले- नरेंद्र मोदी ये चुनाव ज़रूर हारेंगे !

Farooq Abdullah : नेशनल कॉन्फ़्रेंस के मुखिया फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान, उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीते दो दिनों से बंद करके रखा जा रहा है.

Farooq on BJP : नरेंद्र मोदी को लेकर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का बड़ा बयान, बोले- नरेंद्र मोदी ये चुनाव ज़रूर हारेंगे !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतादान जारी है. ऐसे में, सोमवार सुबह अब्दुल्लला परिवार ने भी वोट डाला. वोट डालने के बाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान, नेशनल कॉन्फ़्रेंस के मुखिया फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान, उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीते दो दिनों से बंद करके रखा जा रहा है.

बता दें कि मतदान के बाद, पत्रकारों से बात करते हुए फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बंद किए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज़िम्मेदार बताया.

फारूक अब्दुल्लाह कहते हैं कि अगर घाटी में पत्थरबाजी नहीं हो रही, किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हो रही है, तो फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं को क्यों बंद किया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया ने कहा कि "एक तरफ़ तो ये कहते हैं कि चुनाव बहुत आज़ादी के साथ हो रहा है. मैं होम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ, प्राइम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ कि हमारे वर्कर्स को क्यों बंद किया गया है. क्या वो डरते हैं कि वो हार जाएँगे. वो ज़रूर हारेंगे. इंशाअल्लाह ज़रूर हारेंगे."

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज देशभर की कुल 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें श्रीनगर लोकसभा सीट भी शामिल है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io