USBRL Rail Project : रेल बजट में जम्मू कश्मीर का मिला बड़ा तोहफ़ा, 2009-14 के मुकाबले बजट में 3.5 गुना का इज़ाफ़ा...

J&K Railway Budget : रेल बजट में भी जम्मू कश्मीर का मिला 3694 करोड़ रूपये का तोहफ़ा. घाटी के बजट में साल 2009-14 के बनिस्बत 3.5 गुना का इज़ाफ़ा. साल के आखिर तक कश्मीर पहुंचेगी ट्रेन. सिर्फ 17 किलोमीटर का काम है बाक़ी. मुल्क के दूसरे हिस्सों से जुड़ेगा श्रीनगर.

USBRL Rail Project : रेल बजट में जम्मू कश्मीर का मिला बड़ा तोहफ़ा, 2009-14 के मुकाबले बजट में 3.5 गुना का इज़ाफ़ा...
Stop

Jammu and Kashmir : साल 2024 के खत्म होने से पहले ही कश्मीर का रेल लाइन के जरिए मुल्क के दीगर हिस्सों के साथ राब्ता जुड़ जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कटरा से रियासी के दरमियान सिर्फ 17 किलोमीटर का काम बाकी रह गया है. इस साल के आखिर तक रियासी के पास टी-वन टनल का काम पूरा कर लिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि यह एक मुश्किल प्रोजेक्ट था जिसे रेलवे के माहिर इंजीनियर की टीम ने मुमकिन बना दिया है. रेल मिनिस्टर के मुताबिक केंद्रीय रेलवे बजट में जम्मू कश्मीर को 3694 करोड़ रूपये मिले है. जो 2009 से 2014 के दरमियान अलॉटेज बजट से साढे तीन गुना ज्यादा है. उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में जम्मू कश्मीर में 41.159 करोड़ की लागत से 272 किलोमीटर ट्रैक का काम चल रहा है. 

आपको बता दें कि रियासी से संगलदान तक का ट्रैक पूरी तरह तैयार हो चुका है. पिछले दिनों इस ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रेन का कामयाब ट्रॉयल किया गया था. वहीं, आने वाली 15 अगस्त तक इसके शुरू होने की उम्मीद है. 

रेलवे मिनिस्टर ने बताया कि पुंछ - राजौरी के अलावा बारामूला से उरी तक ट्रैक बिछाने के लिए DPR तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दस साल के दौरान 87 किलोमीटर लंबे ट्रैक की कमीशनिंग की गई. जबकि 344 किलोमीटर ट्रैक को इलेक्ट्रिक किया गया और छह रेल फ्लाइओवर और अंडरब्रिज का काम पूरा किया गया. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io