PM Modi Kashmir Visit : कल चिनाब इलाके में रैली करेंगे पीएम मोदी, पार्टी की रणनीति तैयारी !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : तकरीबन 45 साल बाद, डोडा में पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री की रैली होने जा रही है. यह रैली अपने आप में इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले साल 1979 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने भी डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही लोगों की भीड़ को संबोधित किया था.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को चिनाब इलाके में एक बड़ी रैली से खिताब करने जा रहे हैं. सियासी सुरमाओं की माने तो ये रैली असेंबली इन्तेखाब पर बड़ा असर डाल सकती है.
गौरतलब है कि तकरीबन 45 साल बाद, डोडा में पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री की रैली होने जा रही है. यह रैली अपने आप में इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले साल 1979 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने भी डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही लोगों की भीड़ को संबोधित किया था.
बता दें कि रैली के दौरान पीएम मोदी 8 असेंबली सीटों के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करते देखे जाएंगे. प्रधानमंत्री की इस रैली का मकसद बीजेपी के सभी वोटर्स को एकजुट करना है. इस सियासी इक्वेशन के तहत डोडा जिले की तीन सीटों - डोडा, डोडा पश्चिम, और भद्रवाह, किश्तवाड़ जिले की तीन सीटों - किश्तवाड़, पडेर-नागसेनी, और इंद्रवल; तथा रामबन जिले की दो सीटों - रामबन और बनिहाल के उम्मीदवारों के स्पोर्ट में वोटर्स को एकजुट करना है...