Congress-NC Alliance : कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की तस्वीर जल्द होगी साफ !
J&K Assembly Election : नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ और राहुल गांधी की मीटिंग के बाद, फारूक अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए, गठबंधन के रास्ते की ओर का इशारा किया. गठबंधन को लेकर कुछ भी अभी खुलकर उनकी तरफ से नहीं कहा गया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन की तस्वीर अभी धुंधली नजर आ रही है. गठबंधन की अटकलों के बीच आज राहुल गांधी फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से उनके घर पर मिले.
#WATCH | Srinagar, J&K: Congress President Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi met National Conference President Farooq Abdullah and Vice President Omar Abdullah at the residence in Srinagar.
— ANI (@ANI) August 22, 2024
(Video: AICC) pic.twitter.com/u5v5ULq5W7
दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद, फारूक अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए, गठबंधन के रास्ते की ओर का इशारा किया. गठबंधन को लेकर कुछ भी अभी खुलकर उनकी तरफ से नहीं कहा गया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस NC गठबंधन को लेकर अभी ऑफिशयली तस्वीरें जल्द ही साफ हो जाएंगी..और इस पर सभी की नजरें भी बनी हुई हैं.