Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सेहत का रखा जा रहा पूरा ख्याल...

Amarnath Yatra : इस दौरान जल शक्ति डिपार्टमेंट की तरफ़ से यात्रियों को साफ़ पानी फ़राहम किया जा रहा है. और यात्रियों की सेहत का ख़्याल रखते हुए जल शक्ति डिपार्टमेंट की तरफ़ से पानी के सेंपल की लगातार जांच की जा रही है.

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सेहत का रखा जा रहा पूरा ख्याल...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा रिवायती अंदाज़ से जारी है. यात्रा को लेकर इंतज़ामिया की तरफ़ से बड़े पैमाने पर इंतज़ाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान, अक़ीदतमंदों के लिए रहने, खाने, पीने, मेडिकल, ट्रांसपोर्ट समेत दीगर सभी तरह के शानदार इंतज़ाम किए गए हैं. 

इस दौरान जल शक्ति डिपार्टमेंट की तरफ़ से यात्रियों को साफ़ पानी फ़राहम किया जा रहा है. और यात्रियों की सेहत का ख़्याल रखते हुए जल शक्ति डिपार्टमेंट की तरफ़ से पानी के सेंपल की लगातार जांच की जा रही है. 

इस बारे में जल शक्ति डिपार्टमेंट डिविज़न बानिहाल के जूनियर इंजीनियर आबिद वानी ने कहा कि इसका मक़सद यात्रियों की सेफ़्टी को यक़ीनी बनाना है. यात्रियों के लिए 8 RO fitted Coolers लगाए गएं. जिनसे, चौबीसों घंटे साफ़ पानी की सप्लाई की जा रही है. 

इसके अलावा, यहां पहुंचने वाले अक़ीदतमंदों ने यात्रा के लिए किए गए इंतज़ाम कर ख़ुशी का इज़हार किया. और इसके लिए एलजी इंतज़ामिया का शुक्रिया अदा किया...

Latest news

Powered by Tomorrow.io