JKSSB Review Meeting : JKSSB एग्ज़ाम में पारदर्शिता बरकार रखने पर जोर !

Transparency in Exam : जम्मू और कश्मीर सर्विसेज़ सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) के भविष्य में होने वाले इम्तेहानात को सफलतापूर्वक आयोजित कराने को लेकर एडीसी गांदरबल, गुलज़ार अहमद और बोर्ड मेम्बर तिलक राज ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की.

JKSSB Review Meeting : JKSSB एग्ज़ाम में पारदर्शिता बरकार रखने पर जोर !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर सर्विसेज़ सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) के भविष्य में होने वाले इम्तेहानात को सफलतापूर्वक आयोजित कराने को लेकर एडीसी गांदरबल, गुलज़ार अहमद और बोर्ड मेम्बर तिलक राज ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की. 

मिनी सेक्रेटेरिएट के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस मीटिंग में एग्ज़ाम को लेकर सभी इंतज़ामात पर तवज्जो मरकूज़ की गई. जिसमें वेन्यू की तैयारी, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल, लॉजिस्टिक सपोर्ट, और इम्तेहान की निगरानी के तरीक़े शामिल हैं. 

ADC ने एग्ज़ाम में Transparency की पूरी प्रक्रिया को यक़ीनी बनाने की अहमियत पर ज़ोर दिया. साथ ही तमाम स्टेकहॉल्डर्स पर ज़ोर दिया कि वो किसी भी मुम्किना चैलेंज से निपटने के लिए क़रीबी राब्ताकारी में काम करें. एग्ज़ाम सेंटर्स में ट्रांसपोर्ट, कम्यूनिकेशन फैसिलिटीज़ और पावर सप्लाई की फ़राहमी समेत तमाम ज़रूरी इंतज़ामात को हतमी शक्ल देने की हिदायत अफ़सरान को दी गई...

Latest news

Powered by Tomorrow.io