Mughal Road : मुगल रोड से बर्फ हटाने का काम शुरू, 10 अप्रैल तक ट्रैफिक बहाल करने का टारगेट !

Snow Clearance on Mughal Road : BRO के कमांडिंग ऑफिसर (CO) आशीष रंजन ने बताया कि इस समय मुगल रोड पर भारी बर्फ जमा है. अभी भी हिमस्खलन (एवलांच) और भूस्खलन की संभावनाएं भी बनी हुई हैं. इसके बावजूद BRO की टीमें मुश्किल हालात में लगातार काम कर रही हैं ताकि यह सड़क समय पर खोली जा सके.

Mughal Road : मुगल रोड से बर्फ हटाने का काम शुरू, 10 अप्रैल तक ट्रैफिक बहाल करने का टारगेट !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर ट्रैफिक चालू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीमा सड़क संगठन (BRO) ने गुरूवार सुबह से बर्फ हटाने का अभियान तेज कर दिया है और 10 अप्रैल तक यातायात बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है.

BRO के कमांडिंग ऑफिसर (CO) आशीष रंजन ने बताया कि इस समय मुगल रोड पर भारी बर्फ जमा है. अभी भी हिमस्खलन (एवलांच) और भूस्खलन की संभावनाएं भी बनी हुई हैं. इसके बावजूद BRO की टीमें मुश्किल हालात में लगातार काम कर रही हैं ताकि यह सड़क समय पर खोली जा सके.

खतरों के बीच जारी है ऑपरेशन

गौरतलब है कि मुगल रोड पर कई स्थानों पर 10 से 15 फीट तक बर्फ जमा है. भारी बर्फबारी के चलते सड़क पर कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे सफाई कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं. बावजूद इसके, BRO की मशीनें और कर्मी तेजी से काम कर रहे हैं.

यात्रियों के लिए एडवाइजरी

BRO अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सड़क खुलने के बाद जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें. बर्फ पिघलने के कारण सड़क फिसलन भरी हो सकती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है.

10 अप्रैल तक खुलने की उम्मीद

अगर मौसम अनुकूल रहा और कोई बड़ा अवरोध नहीं आया, तो 10 अप्रैल तक इस रोड को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बहाल किया जा सकता है.

लोगों को मिलेगी राहत

आपको बता दें कि मुगल रोड खुलने से पुंछ और राजौरी के लोगों को श्रीनगर जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. इससे सफर तेज और सुगम होगा, और कारोबारी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

Latest news

Powered by Tomorrow.io