Mughal Road : 10 अप्रैल से खुल जाएगी मुगल रोड, जल्दा शुरू होगा बर्फ हटाने का काम!

Traffic Resumes on Mughal road : पुंछ के जिला विकास उपायुक्त की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई. इसमें बी.आर.ओ., पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मार्च से बर्फ हटाने का ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

Mughal Road : 10 अप्रैल से खुल जाएगी मुगल रोड, जल्दा शुरू होगा बर्फ हटाने का काम!
Stop

Jammu and Kashmir : पुंछ-राजौरी को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर जल्द ही ट्रैफिक की शुरूआत हो सकती है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 10 अप्रैल तक सड़क पर ट्रैफिक बहाल होने की उम्मीद है.

बैठक में हुआ अहम फैसला

हाल ही में, पुंछ के जिला विकास उपायुक्त की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई. इसमें बी.आर.ओ., पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मार्च से बर्फ हटाने का ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

7 अप्रैल को होगा निरीक्षण

अधिकारियों ने तय किया कि 7 अप्रैल को सड़क का निरीक्षण किया जाएगा. अगर हालात ठीक रहे, तो 10 अप्रैल तक मुगल रोड को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

सर्दियों में बर्फबारी से बंद होती है सड़क

गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के चलते हर साल मुगल रोड सर्दियों में बंद हो जाती है. इससे पुंछ और राजौरी के लोगों को श्रीनगर पहुंचने के लिए केवल जम्मू-श्रीनगर हाईवे का ही सहारा लेना पड़ता है. अब मौसम सही रहा, तो यह ऐतिहासिक रोड फिर से चालू हो जाएगी.

स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत

वहीं, मुगल रोड खुलने से यात्रियों और स्थानीय कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह सड़क पुंछ और राजौरी को सीधे कश्मीर से जोड़ती है, जिससे यात्रा समय भी कम होता है.

निगरानी जारी, मौसम पर निर्भर होगा फैसला

अधिकारियों के मुताबिक, मौसम सामान्य रहा तो सड़क तय समय पर खोल दी जाएगी. इस दौरान बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जाएगा ताकि यातायात जल्द से जल्द बहाल हो सके...

Latest news

Powered by Tomorrow.io