Police Raid in J&K : श्रीनगर में टॉप अलगाववादी नेताओं के घरों पर पुलिस की छापेमारी, UAPA मामलों की जांच तेज...

JK Police Raids Separatist Leaders : पुलिस ने राजबाग, हब्बा कदल, बटमालू, खानयार, लाल बाजार और चानपोरा जैसे इलाकों में छानबीन की. अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई.

Police Raid in J&K : श्रीनगर में टॉप अलगाववादी नेताओं के घरों पर पुलिस की छापेमारी, UAPA मामलों की जांच तेज...
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर पुलिस ने कश्मीर की राजधानी और सोपोर में टॉप अलगाववादी नेताओं के घरों पर बड़ी छापेमारी की है. यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत की गई.

किन ठिकानों पर हुई छापेमारी?

बुधवार दोपहर पुलिस ने राजबाग, हब्बा कदल, बटमालू, खानयार, लाल बाजार और चानपोरा जैसे इलाकों में छानबीन की. अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई. छापेमारी के दौरान एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने उन संगठनों से जुड़े मामलों की छानबीन की, जिन पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है. 

कौन हैं जांच के घेरे में?

सूत्रों के मुताबिक, जिन अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापेमारी हुई, उनमें मसर्रत आलम, शब्बीर शाह, प्रोफेसर गनी और अन्य बड़े नेता शामिल हैं. इनमें से कई अलगाववादी नेता पहले से ही अलग-अलग जेलों में बंद हैं.

क्यों हुई ये कार्रवाई?

पुलिस के अनुसार, ये छापे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े मामलों की जांच के तहत मारे गए. जांच उन लोगों पर केंद्रित है, जिनका प्रतिबंधित संगठनों के साथ सीधा या किसी अन्य तरीके से संबंध हो सकता है.

किन संगठनों पर है नजर?

इस जांच के तहत पुलिस ने तीन प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों पर फोकस किया है:

जम्मू-कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस (भट ग्रुप)
जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग (मसर्रत आलम ग्रुप)
जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (शब्बीर शाह ग्रुप)

क्या मिला पुलिस को?

छापेमारी के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस अब इनकी फॉरेंसिक जांच कर रही है.


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io