Annual Jhiri Mela : सालाना झिड़ी मेले में सरकार का फोकस 'वोकल फ़ॉर लोकल' !
Annual Jhiri Mela 2024 : जम्मू संभाग में हर साल बाबा जित्तो क झिड़ी मेला लगता है. इस साल सरकार मेले में स्थानीय कलाकारों और कारीगरों का सहयोग कर रही है. मेले में, स्थानीय लोग हाथ से बने सामान बेच रहे हैं...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : सालाना झिड़ी मेला पूरे अक़ीदतो एहतेराम से शुरू हो चुका है. जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इस दौरान, स्थानीय लोगों ने सरकार की मदद से शुरू किए गए स्टार्टअप से बनाई गई चीजों के भी स्टाल लगाए हैं.
इन स्टॉलों पर बड़ी तादाद में लोग चीज़ें ख़रीदने पहुंच रहे हैं. बता दें कि झिड़ी मेले में स्टाल्स लगाने वालों ने कहा कि सरकार की मदद से, उन्होंने स्टार्टअप करके अपना रोजगार शुरू किया है. जिससे उन्हें रोज़गार मिला है और लोग उनकी कोशिश को सराह रहे हैं. सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उन्होंने शुक्रिया अदा किया.
वहीं, इस दौरान यहां पर सामान खरीदने आए लोगों ने भी इनके सामान की तारीफ़ की और कहा कि यह सामान हाथों से बनाए गए हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं. उन्होंने बाकी लोगो से भी इस सामान को खरीदने की अपील की...