Painting Competition : BRO की मदद से कारगिल में पेंटिंग से लद्दाख़ कल्चर की नुमाइश !
Kargil Art & Painting Competition : बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन के प्रोजेक्ट विजायक और लद्दाख के नौजवान आर्टिस्ट के एक ग्रुप टीम स्ट्रिंगमो के ज्वाइंट प्रोग्राम से कारगिल स्थित विजायक हेडक्वार्टर में पेंटिंग एग्ज़ीबीशन का आयोजन किया गया. जिसमें मेहमान ए ख़ुसूसी के तौर पर मौजूद रहे. उनके अलावा इस प्रोग्राम में चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर विनय बेहल गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर शामिल हुए.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन के प्रोजेक्ट विजायक और लद्दाख के नौजवान आर्टिस्ट के एक ग्रुप टीम स्ट्रिंगमो के ज्वाइंट प्रोग्राम से कारगिल स्थित विजायक हेडक्वार्टर में पेंटिंग एग्ज़ीबीशन का आयोजन किया गया. जिसमें मेहमान ए ख़ुसूसी के तौर पर मौजूद रहे. उनके अलावा इस प्रोग्राम में चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर विनय बेहल गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर शामिल हुए.
प्रोग्राम में बड़ी तादाद में आर्ट लवर्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. एग्ज़ीबीशन में पेंटिंग्स के अलावा, आर्ट से बनाई गई मुख़्तलिफ़ चीज़ों और सामान की भी नुमाइश लगाई गई.
आपको बता दें कि टीम स्ट्रिंगमो लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में हर जगह पेंटिंग बनाते हैं. जिससे लद्दाख के कल्चर और इसकी रिवायतों की एक झलक देखने का मौक़ा लोगों को मिलता है. इंतज़ामिया की ओर से भी उनके काम की सराहना की गई है...