Handicraft Training : श्रीनगर में टेपेस्ट्री को ज़िन्दा रखने के लिए नौजवानों को हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग...
JK Handicraft Training : जम्मू कश्मीर में सरकार की ओर से अलग - अलग स्कीमों के तहत नौजवानों को हुनरमंद बनाने की कोशिश जारी है. इसी कड़ी में श्रीनगर में सेल्फ़ हेल्प ग्रुप की तरफ़ से नौजवानों को दस्तकारी की ख़ास ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें मर्द और ख़्वातीन बड़ी तादाद में हिस्सा ले रहे हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सरकार की ओर से अलग - अलग स्कीमों के तहत नौजवानों को हुनरमंद बनाने की कोशिश जारी है. इसी कड़ी में श्रीनगर में सेल्फ़ हेल्प ग्रुप की तरफ़ से नौजवानों को दस्तकारी की ख़ास ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें मर्द और ख़्वातीन बड़ी तादाद में हिस्सा ले रहे हैं.
बता दें कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मक़सद नौजवानों को बाअख़्तियार बनाना है. ख़ास बात ये है कि इन नौजवानों को वादी के एक ख़ास क़िस्म डिज़ाइन में कलाकारी सिखाई जा रही है, जिसका नाम टेपेस्ट्री है.
गौरतलब है कि टेपेस्ट्री की रिवायत (Tradition) इलाक़े से ख़त्म हो रही है, लेकिन इस मिशन का मक़सद इस ट्रेडिशन तो दोबारा ज़िन्दा करना भी है. क्योंकि सोज़नी, पश्मीना और अन्य आर्ट के साथ टेपेस्ट्री भी वादी की एक अनोखी आर्ट है, जिसे ज़िन्दा रखने पर काम किया जा रहा है. इस मामले पर लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया...