Child Labour : लेबर डिपार्टमेंट की ओर से गुलमर्ग में चाइल्ड लेबर के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम !
Fight Against Child Labour : चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी और लेबर डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सहयोग से गुलमर्ग में चाइल्ड लेबर और पेशेवर भिखारियों को रोकने के लिए एक ख़ास मुहिम चलाई गई. जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी इस मुहिम में लेबर डिपार्टमेंट का सहयोग किया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी और लेबर डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सहयोग से गुलमर्ग में चाइल्ड लेबर और पेशेवर भिखारियों को रोकने के लिए एक ख़ास मुहिम चलाई गई. जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी इस मुहिम में लेबर डिपार्टमेंट का सहयोग किया.
बता दें कि इस मुहिम के तहत चाइल्ड लेबर से समाज को होने वाले नुक़सानात से आगाह किया गया. ऑफिसर की टीम ने होटल, ढाबों और गाड़ियों की मरम्मत की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान, वहां काम करने वालों के आधार कार्ड की जांच की गई. जिससे ये इन्श्योर किया गया कि किसी बच्चे से तो मज़दूरी नहीं कराई जा रही है. साथ ही दुकानदारों को बाल मज़दूरी न कराने को लेकर जागरूक किया...