Women Entrepreneurship : कश्मीर में वीमन इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देगा अटल एक्स्पो- द पिंक रिवोल्यूशन !

Atal Expo- Pink Revolution : बीते दिनों कश्मीर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर (Vice Chancellor) प्रोफेसर नीलोफर खान ने नुमाइश का उद्घाटन किया. नुमाइश का आयोजन नेशनल कंज्यूमर राइट कमीशन, जेके वर्किंग वीमन काउंसिल और कश्मीर यूनिवर्सिटी के बाहमी तआवुन से किया जा रहा है.

Women Entrepreneurship : कश्मीर में वीमन इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देगा अटल एक्स्पो- द पिंक रिवोल्यूशन !
Stop

Jammu and Kashmir : कश्मीर में वीमन इंटरप्रेन्योरशिप (Women Entrepreneurship) का बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में तीन दिवसीय अटल एक्स्पो - द पिंक रिवोल्यूशन के नाम से नुमाइश का आयोजन किया जा रहा है. 

बीते दिनों कश्मीर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर (Vice Chancellor) प्रोफेसर नीलोफर खान ने नुमाइश का उद्घाटन किया. नुमाइश का आयोजन नेशनल कंज्यूमर राइट कमीशन, जेके वर्किंग वीमन काउंसिल और कश्मीर यूनिवर्सिटी के बाहमी तआवुन से किया जा रहा है. 

गौरतलब है कि कश्मीर यूनिवर्सिटी में लगी इस नुमाइश में जेके वर्किंग वीमन काउंसिल की मेम्बरान समेत सौ से ज्यादा ख्वातीन और लड़कियों ने अपने प्रोडेक्ट के स्टॉल लगा रखे हैं. इनमें हिजाब, रवायती सूट, ज्वेलरी, दस्तकारी, पेंटिंग, कैलीग्रॉफी और अलग-अलग प्रोडेक्ट्स की नुमाइश लगाई गई है. 

नुमाइश के पहले दिन बड़ी तादाद में लोगों ने खरीदारी की और अपने ऑर्डर बुक कराए. नुमाइश को लेकर मिल रहे रिस्पांस से महिलाएं काफी खुश दिखाई दीं . वहीं, प्रोफेसर नीलोफर ने इस पहल का स्वागत करते हुए कश्मीर यूनिवर्सिटी की तरफ से हर तरह के सहायता का यकीन दिलाया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्लेटफॉर्म से लड़कियों को शिक्षा के साथ साथ रोजगार से भी जुड़ने का मौका मिलेगा.   

Latest news

Powered by Tomorrow.io