Ghulam Mohiuddin Mir : गुलाम मुहीउद्दीन मीर बोले - NC सभी वादों को पूरा करने में पाबंद !
JK Assembly Election : राजपोरा से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार गुलाम मुहीउद्दीन ने बुधवार को असेंबली हल्के के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात की और इंतेखाबी मंशूर में किए गए वादों के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इक्तेदार में आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस इन वादों को पूरा करने की पाबंद होगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में पहले फेज़ के लिए प्रचार मुहिम में तेजी आती जा रही है. छोटी छोटी रैलियों और जलसों के अलावा उम्मीदवार घर घर जाकर वोटर्स से मुलाकात अपनी पार्टी को कामयाब बनाने की अपील कर रहे हैं.
इसी बीच, राजपोरा से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार गुलाम मुहीउद्दीन ने बुधवार को असेंबली हल्के के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात की और इंतेखाबी मंशूर में किए गए वादों के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इक्तेदार में आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस इन वादों को पूरा करने की पाबंद होगी.
आपको बता दें कि पहले मरहले में साउथ कश्मीर के चार अज़ला में वोटिंग होनी है. जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच जबरदस्त टक्कर है. आर्टिकल 370, स्टेटहुड, सियासी और बेकसूर लोगों की रिहाई और फ्री बिजली, पानी , गैस के साथ ही यहां भी दोनों पार्टियां बीजेपी को मुद्दा बना रही है. NC उम्मीदवार ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के सबब ही बीजेपी को जम्मू कश्मीर में इक्तेदार में आने का मौका मिला...