Assembly Election : राजौरी ज़िले में बनाया गया इलेक्शन कंट्रोल रूम, चुनावी तैयारी तेज़ !

Election Preparations in Rajouri : राजौरी के 5 हल्कों में कुल 4 लाख 90 हज़ार 591 वोटर्स हैं और यहां 745 पोलिंग स्टेशन क़ायम किए जाएंगे. इस सेंटर से संदीप शर्मा को नॉडल ऑफिसर बनाया गया है. इलेक्शन के अमल के लिए ज़िला इंतज़ामिया के ज़रिए ख़ास तैयारियां की गई हैं.

Assembly Election : राजौरी ज़िले में बनाया गया इलेक्शन कंट्रोल रूम, चुनावी तैयारी तेज़ !
Stop

Jammu and Kashmir : राजौरी के 5 असेंबली हल्कों में चुनाव के लिए वोटिंग 25 सितंबर को होंगी. इससे पहले ज़िला इंतज़ामिया के ज़रिए इलेक्शन की तमाम तैयारियों की जा रही हैं. 

आपको बता दें कि इस हल्कों में कुल 4 लाख 90 हज़ार 591 वोटर्स हैं और यहां 745 पोलिंग स्टेशन क़ायम किए जाएंगे. इस सेंटर से संदीप शर्मा को नॉडल ऑफिसर बनाया गया है. इलेक्शन के अमल के लिए ज़िला इंतज़ामिया के ज़रिए ख़ास तैयारियां की गई हैं. 

ज़िला इलेक्शन ऑफिस के ज़रिए ज़िले में इलेक्शन कंट्रोल रूम क़ायम किया गया है. जिसमें इलेक्शन ड्यूटी में तैनात स्टाफ 24 घंटे निगरानी करेंगे. स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के कामकाज पर नज़र रखने के अलावा कंट्रोल रूम के ज़रिए लोगों की शिकायतों पर भी काम किया जाएगा. 

गौरतलब है कि कंट्रोल रूम के ज़रिए इलेक्शन की तैयारियों का भी जाएज़ा लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, कंट्रोल रूम के ज़रिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर की भी निगरानी की जाएगी...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io