Rahul Gandhi Live : रामबन पहुंचे राहुल गांधी, रैली में भाजपा पर हमला !

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना स्टार कैंपेन शुरू कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर रामबन पहुंच गए हैं. 

Rahul Gandhi Live : रामबन पहुंचे राहुल गांधी, रैली में भाजपा पर हमला !
Stop
LIVE Blog

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना स्टार कैंपेन शुरू कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर रामबन पहुंच गए हैं. 

गौरतलब है कि राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. इसी के साथ वे पार्टी के मिशन कश्मीर की शुरूआत करेंगें. 

आपको बता दें कि कांग्रेस ने घाटी में चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन के तहत, कांग्रेस घाटी की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.  
 

04 Sep 2024
13:23 PM

मोहब्बत की दुकान खेलेंगे...

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए, कहा कि नरेंद्र मोदी देश की जनता से डरते हैं. भाजपा और RSS देश में नफरत फैला रहे. उन्होंने कहा कि उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है. वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे...

13:20 PM

भगवान आपकी बात नहीं सुनता 

राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद को नॉन बायोलॉजिकल बताते हैं. वे खुद को भगवान समझते हैं. और भगवान, जम्मू कश्मीर की जनता से न मिलता है न ही उनकी बात सुनता...

13:17 PM

मुझे फिर से वापस आना पड़ा

राहुल गांधी ने कहा कि जहां ये नफरत फैलाएंग, वहां हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर बहुत खूबसूरत जगह है. मुझे फिर से यहां वापस आना पड़ा...

13:14 PM

रामबन में मेगा रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी फैलाई. सबसे पहले में घाटी की सरकारी नौकरियों को भरेंगे. साथ ही सरकारी नौकरी में उम्र की सीमा को भी बढाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी जम्मू कश्मीर में है. 

 

13:11 PM

राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी फैलाई है. उन्होंने कहा कि आपको पैसा छीनकर बाहर के लोगों को दिया जा रहा है. जिसके वजह से घाटी की जनता परेशान है. 

13:08 PM

जम्मू कश्मीर को देंगे न्याय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रामबन पुहंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे सबसे पहले जम्मू कश्मी को उसका दर्जा देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब किसी रियासत का दर्जा छीना गया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io