Breaking News : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद !
Terrorist Ammunition Seized : सुरक्षा बलों का कहना है कि यह बरामदगी पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों के लिए भेजी गई हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप हो सकती है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के TEE PEE फॉरेस्ट (PS- Kralpora) इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारतीय सेना (Army) और जम्मू कश्मीर पुलिस (JKP) द्वारा 7 से 9 जनवरी तक चलाए गए एक बड़े सर्च ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.
सुरक्षाबलों ने तलाशी के दौरान, 01 पिस्टल, 01 मैगजीन, 8 राउंड गोलियां, 05 ग्रेनेड और AK-47 राइफल के 270 राउंड गोलियां बरामद की. बता दें कि यह ऑपरेशन आतंकवादी गतिविधियों को नाकाम करने और क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया था.
Based on specific int. Input, BSF, Army & JKP launched extensive search OP from 7-9 Jan, 2025 in TEE PEE forest, PS- Kralpora, Kupwara (J&K) wherein large cache of war-like stores were recovered:- Pistol-01, Mag-01 & 8 Rds, Grenades-05 & 270 Rounds (AK-47). #BSFAlwaysAlert pic.twitter.com/l8VOcKiCzQ
— BSF Kashmir (@BSF_Kashmir) January 10, 2025
सुरक्षा बलों का कहना है कि यह बरामदगी पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों के लिए भेजी गई हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप हो सकती है. इस ऑपरेशन से आतंकवादियों के नेटवर्क पर करारा हमला किया गया है, और क्षेत्र में शांति को बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
सुरक्षा बलों ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ उनकी कारवाई इसी तरह जारी रहेगी...