Waqf Bill : वक्फ संशोधन विधेयक और NC सरकार के खिलाफ श्रीनगर में PDP का प्रदर्शन!

PDP Protest : PDP नेताओं ने कहा, “एक तरफ सरकार के लोग केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से बगीचों में मिल रहे हैं, जिन्होंने यह विधेयक पेश किया और दूसरी तरफ विधानसभा में इस पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे. यह जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ धोखा है.”

Waqf Bill : वक्फ संशोधन विधेयक और NC सरकार के खिलाफ श्रीनगर में PDP का प्रदर्शन!
Stop

Jammu and Kashmir : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने श्रीनगर में PDP हेड्क्वार्टर के बाहर वक़्फ़ क़ानून के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

पीडीपी नेताओं ने इस दौरान, नेशनल कांफ्रेंस सरकार पर इस मुद्दे पर "दोहरा रवैया" अपनाने का इल्ज़ाम भी लगाया. पीडीपी लीडरान और कार्यकर्ताओं ने, असेंबली में सरकार की चुप्पी के ख़िलाफ़ नारे लगाए. 

हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पार्टी ऑफिस से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं दी, जिससे यह विरोध प्रदर्शन पार्टी दफ़्तर तक ही रहा. 

बता दें कि मुज़ाहिरीन ने सरकार के "दोहरे रवैये" पर गुस्सा ज़ाहिर किया. पीडीपी के लीडरान ने कहा, "एक तरफ वो बिल पेश करने वाले किरण रिजिजू से बगीचों में मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वो असेंबली में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं और मामले पर कोई चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ धोखे से कम नहीं है." 

 

PDP Protest in Srinagar

 

मुज़ाहिरीन ने कहा कि जब तक सरकार वक़्फ़ क़ानून पर अपना रुख़ साफ़ नहीं करती और असेंबली में हस की खुलकर बहस की इजाज़त नहीं देती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा...

आपको बता दें आज जुमे (शुक्रवार) का दिन है और वक़्फ़ बिल पर मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में जुमे के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का अनुमान है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी में कई जगह पर और देश के दूसरे राज्यों में भी सेक्योरिटी के इंतज़ाम किए गए हैं. 

हालांकि जम्मू कश्मीर में जुमे के मौक़े पर किसी तरह के मुज़ाहिरे का कोई इमकान नहीं लेकिन देखना होगी कि यहां का सूरतेहाल कैसा होने वाला है ?  
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io