Property Attachment : पुंछ में आतंक और नशा तस्करी से जुड़े शख्स की प्रॉपर्टी जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
JK Police : पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति मोहम्मद बशीर उर्फ आरसी, पुत्र गुलाब दीन, निवासी बग्याल डारा की है. मोहम्मद बशीर को ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) माना जा रहा है, जो आतंकवाद और नशा तस्करी की गतिविधियों में शामिल रहा है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ पुलिस ने गुरुवार को आतंकवाद और नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बग्याल डारा इलाके में एक शख्स की जमीन को जब्त किया. यह कार्रवाई पुंछ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई.
पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति मोहम्मद बशीर उर्फ आरसी, पुत्र गुलाब दीन, निवासी बग्याल डारा की है. मोहम्मद बशीर को ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) माना जा रहा है, जो आतंकवाद और नशा तस्करी की गतिविधियों में शामिल रहा है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी और आतंकियों की फंडिंग जैसे मामलों में शामिल था.
पुलिस ने बग्याल डारा में मौजूद 4 कनाल 15 मरले और 5 सर्साई जमीन को जब्त किया है. फिलहाल इस जमीन पर कुछ कच्चे मकान भी बने हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद बशीर की गतिविधियां इलाके की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी थीं.
पुलिस उप अधीक्षक (DSP) मुख्यालय, नीरज शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि आतंक और नशे के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंक और नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है. प्रशासन का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, जो नशा और आतंकवाद के ज़रिए इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.