Pesticide Seized : शोपियां में घटिया कीटनाशक जब्त, कृषि विभाग ने लिया एक्शन!
Substandard Pesticides Seized : एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की टीम ने 11 लीटर पर्लन और 250 मिलीलीटर होयो नामक कीटनाशक जब्त किए. जांच में सामने आया कि ये कीटनाशक क्वॉलिटी स्टेंडर्ड्स पर खरे नहीं उतरते और फसलों के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में गुरुवार को एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की प्रवर्तन शाखा (Enforcement Wing) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटिया कीटनाशक जब्त किए. यह कार्रवाई पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन शोपियां के साथ मिलकर की गई.
जानकारी के मुताबिक, टीम ने 11 लीटर पर्लन और 250 मिलीलीटर होयो नामक कीटनाशक जब्त किए. जांच में सामने आया कि ये कीटनाशक क्वॉलिटी स्टेंडर्ड्स पर खरे नहीं उतरते और फसलों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इनका इस्तेमाल करने से न केवल फसल को नुकसान हो सकता है, बल्कि मिट्टी की पैदावार क्षमता भी प्रभावित हो सकती है.
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्हें पहले से ही इन उत्पादों को लेकर खूफिया जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर छापेमारी की गई और मौके पर ही कीटनाशकों को जब्त कर लिया गया. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि किसानों को सिर्फ अच्छी क्वॉलिटी वाले और सुरक्षित कृषि उत्पाद ही मिल सकें.
इसके साथ ही, अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त डीलरों से ही कृषि उत्पाद खरीदें और किसी भी संदिग्ध कीटनाशक या खाद के बारे में तुरंत विभाग को जानकारी दें. विभाग ने यह भी साफ किया है कि जो भी घटिया या नकली प्रोडक्ट बेचने में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों के मुताबिक, कृषि विभाग और पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन शोपियां ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि बाजार में सिर्फ सही और जांचे-परखे उत्पाद ही किसानों तक पहुंचें. विभाग का कहना है कि किसानों की मेहनत और फसलों की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर चलते रहेंगे.