Dr. Ghulam Nabi Bhat : नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ त्राल से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे डॉ. गुलाम नबी भट !

JK Assembly Election : डॉ. भट के मुताबिक त्राल को टूरिस्ट स्पॉट बना कर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा किए जा सकते हैं. बता दें कि डॉ. गुलाम नबी भट ने हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया था. वो सुरिंदर सिंह चानी को टिकट दिए जाने से नाराज़ थे.

Dr. Ghulam Nabi Bhat : नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ त्राल से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे डॉ. गुलाम नबी भट !
Stop

Jammu and Kashmir : पुलवामा जिले की त्राल असेंबली में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. गुलाम नबी भट ने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. उन्होंने न सिर्फ इलाके के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर अपना मेनिफेस्टो जारी किया, बल्कि त्राल की अनदेखी के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए इसे टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित करने का संकल्प भी लिया. 

आपको बता दें कि डॉ. भट का कहना है कि बीते वक्त में जम्मू-कश्मीर पर शासन करने वाली पार्टियों ने त्राल की अनदेखी की और अब वो त्राल के हालात बदलाने चाहते हैं.

डॉ. भट के मुताबिक त्राल को टूरिस्ट स्पॉट बना कर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा किए जा सकते हैं. बता दें कि डॉ. गुलाम नबी भट ने हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया था. वो सुरिंदर सिंह चानी को टिकट दिए जाने से नाराज़ थे. जिसके बाद, उन्होंने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

यही नहीं, डॉ. गुलाम नबी भट के चुनाव प्रचार को क्षेत्रीय विकास और जनता के हक की रक्षा की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io