Akbar Sofi : पुलवामा से आजाद उम्मीदवार अकबर सोफी बोले - "पिछली सरकारों ने अवाम के साथ की धोखाधड़ी..."
Pulwama Assembly Candidate : अकबर सोफी UAPA के तहत दर्ज एक मामले में 4 साल तक जेल में बंद थे. सोफी का कहना है कि वे जम्मू कश्मीर और ख़ासकर पुलवामा की अवाम की अवाज़ बनना चाहते हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे असेंबली इलेक्शन में कई कैंडिडेट आजाद (Independent) उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनमें से एक नाम है मोहम्मद अकबर सोफ़ी जो आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर पुलवामा असेंबली हल्के से चुनाव लड़ेंगे.
आपको बता दें कि अकबर सोफी UAPA के तहत दर्ज एक मामले में 4 साल तक जेल में बंद थे. वहीं, केसर टीवी के नुमाइंदे से ख़ास बातचीत में मोहम्मद अकबर सोफी ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर और ख़ासकर पुलवामा की अवाम की अवाज़ बनना चाहते हैं.
अकबर का कहना है कि पिछली सरकारों ने अवाम के साथ धोड़ाधड़ी की है और जम्मू कश्मीर के सियासी माहौल में बदलाव की सख़्त ज़रूरत है...