Pulwama Encounter : पुलवामा के एक घर में फंसे द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो टॉप कमांडर, ऑपरेशन जारी...
Terrorist Encounter : लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के दो टॉप कमांडर सुरक्षाबलों के घेरा में हैं. दरअसल, सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी के दौरान, दोनों आतंकी पुलवामा के एक घर में छिपे गए हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के दो टॉप कमांडर सुरक्षाबलों के घेरा में हैं. दरअसल, सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी के दौरान, दोनों आतंकी पुलवामा के एक घर में छिपे गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पुलवामा पुलिस को निहामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले. जिसके बाद, पुलिस और सेना की एक ज्वॉइंट टीम ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
जैसे ही सुरक्षा बलों की ज्वॉइंट टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों की गोलीबारी के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई.
TRF के इन दोनों आंतकियों के नाम रईस अहमद और रियाज अहमद डार हैं. ये दोनों, साउथ कश्मीर के पुलवामा से ताल्लुक रखते हैं. आपको बता दें कि जिस घर में ये दोनों आतंकी छिपे हुए थे, उस घर से धुआं उठता देखा गया है.
वहीं, कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर इस ऑपरेशन को लेकर एक ट्वीट किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पुलवामा के निहामा इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.
आपको बता दें कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई इस मुठभेड़ में किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है.
अपडेट जारी है...