Engineer Rashid Case : पटियाला हाउस कोर्ट ने इंजीनियर रशीद के मामले को MP/MLA court में किया रेफर...

Engineer Rashid Case Transfer : बीते दिनों इंजीनियर रशीद ने अपने केस में रेग्यूलर बेल की अर्जी दायर की थी. Additional Sessions Judge चंदर जीत सिंह ने बेल को लेकर सुनवाई करते हुए, मामले की फाइल डिस्ट्रिक्ट जज को भेज दी है. जोकि 25 नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेंगे...

Engineer Rashid Case : पटियाला हाउस कोर्ट ने इंजीनियर रशीद के मामले को MP/MLA court में किया रेफर...
Stop

Jammu and Kashmir : बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में केस जारी है. गुरूवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उनके मामले को MP/MLA court में ट्रांसफर करने की हिदायत दी है.  कोर्ट का कहना है कि चूंकि इंजीनियर रशीद मौजूदा वक्त में सांसद हैं. ऐसे में उनके इस केस की सुनवाई MP/MLA Court में होनी चाहिए. 

बता दें कि बीते दिनों इंजीनियर रशीद ने अपने केस में रेग्यूलर बेल की अर्जी दायर की थी. Additional Sessions Judge चंदर जीत सिंह ने बेल को लेकर सुनवाई करते हुए, मामले की फाइल डिस्ट्रिक्ट जज को भेज दी है. जोकि 25 नवंबर को इस मामले की सुनवाई  करेंगे...   

NIA द्वारा दायर केस और इंजीनियर रशीद के बेल मामले की सुनवाई करते हुए, कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को विशेष अदालत में ट्रांसफर करने की हिदायत दी है. 

आपको बता दें कि इंजीनियर रशीद साल 2019 से आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद वे बारामूला से सांसद हैं. 

NIA और ED द्वारा दायर मामलों में इंजीनियर रशीद के खिलाफ मामले में पाकिस्तान स्थित लेश्कर-ए-तोइबा तथा 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद, हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन आदि शामिल हैं...

NIA की ओर से दायर FIR की बिनाह पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दायर किया है. 

गौरतलब है कि NIA ने आरोपियों के खिलाफ "सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने और कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने" के आरोप में FIR दर्ज की है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io