Lok Sabha Elections : पुलवामा में मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग तैयार !

Pulwama Election Preparation : लोकसभा चुनाव - 2024 में वोटिंग डे के लिए सभी तैयारियां पूरी. पुलवामा में बनाए गए कुल 479 पोलिंग स्टेशन. जिले में 404188 रजिस्टर्ड वोटर्स. जिनमें 200718 पुरुष और 203499 महिला वोटर्स.

Lok Sabha Elections : पुलवामा में मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग तैयार !
Stop

Jammu and Kashmir : पुलवामा में वोटिंग को लेकर जिला इंतेजामिया ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में कुल 479 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें जिले के सभी चार असेंबली हल्कों में पिंक बूथ भी बनाए गए. इसी तरह रेड, ब्लू और ग्रीन पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं. 

गौरतलब है कि पिंक बूथ पर पोलिंग टीम पूरी तरह महिलाओ पर आधारित होगा. इसी तरह हर असेंबली सेगमेट में एक रेड और ब्लू पोलिंग स्टेशन भी तैयार किए गए हैं. जिसपर नौजवान सरकारी कर्मचारी, बूथ मैनेजमेंट करेंगे. 

वहीं, वृद्ध और अपाहिज मतदाताओं के लिए, पोलिंग स्टेशन पर रैम्प, व्हीलचेयर के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. 

जिला इलेक्शन ऑफिसर डॉक्टर बशारत कय्यूम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के पोलिंग स्टेशन्स को बनाने का मकसद, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा वोटर्स की शामिल करना है. 

आपको बता दें कि पुलवामा जिले में कुल 4 लाख 4 हजार 41 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इनमें 2 लाख 718 पुरुष और 2 लाख 3 हजार 499 महिला मतदाता हैं.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io