SVEEP Program : बारामूला की अवाम को वोटिंग के लिए जागरुक कर रहा जिला इंतेजामिया...
Jammu Kashmir Assembly Intekhab 2024 : जागरूकता प्रोग्राम का मक़सद वोटिंग के तईं लोगों को बेदार करने के साथ ही पहली बार वोट करने वाले नौजवानों को हर एक चीज़ के बारे में जानकारी देना है. इस मौक़े पर ATV रैली का भी आयोजन किया गया जिसके ज़रिए लोगों में वोटिंग को लेकर जागरूकता फैलाई गई .
Latest Photos
Jammu and kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इंतेख़ाबात में ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोट डालकर लोकसभा इलेक्शन की तरह इसे भी कामयाब बनाएं. इसको लेकर जम्मू कश्मीर इंतज़ामिया की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को बारामूला के गुलमर्ग में स्वीप मुहिम के तहत जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
जागरूकता प्रोग्राम में मेहमाने ख़ुसूसी के तौर पर बारामूला के लिए अपॉइंट किए गए इलेक्शन ऑबज़र्वर्स अपरना, कुलदीप नारायण, उजवल कुमार, सिंदलिंगप्पा तेली, प्रकाश बोरगोहैन और ज़िला इलेक्शन ऑफिसर मिंगा शेरपा मौजूद रहे. इसी के साथ-साथ बड़ी तादाद में स्थानीय लोग और अलग-अलग स्कूलों के तलबा ने भी हिस्सा लिया.
इस प्रोग्राम का मक़सद वोटिंग के तईं लोगों को बेदार करने के साथ ही पहली बार वोट करने वाले नौजवानों को हर एक चीज़ के बारे में जानकारी देना है. इस मौक़े पर ATV रैली का भी आयोजन किया गया जिसके ज़रिए लोगों में वोटिंग को लेकर जागरूकता फैलाई गई ..