Tribute to Abdul Majid: राजौरी मुठभेड़ में शहीद अब्दुल माजिद को परिवार ने किया आखिरी सलाम...
Rajouri Encounter: राजौरी के कालाकोट में आतंकियों से लोहा लेते हुए जान गवाने वाले अब्दुल माजिद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. जवान के पार्थिव शरीर को देख उसके पिता और बच्चे रो पड़े...
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना ने अपने पांच जवान खो दिए. कालाकोट बाज़ीमल में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पुंछ का एक लाल भी शहीद हो गया. दरअसल, बुधवार को राजौरी एनकाउंटर में पुंछ के अजोट गांव से ताल्लुक रखने वाले हवलदार अब्दुल मजीद ने सर्वोच्च बलिदान दिया.
LG सिन्हा और DGP आर आर स्वैन ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, शुक्रवार सुबह जम्मू के अस्पताल में अब्दुल मजीद सहित दूसरे चार जवानों को श्रीद्धांजलि दी गई. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा और पुलिस DGP आरआर स्वैन समेत भारतीय सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और मुख्य सचिव डॉ. एके मेहता ने पांचों शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भारतीय वायुसेना के उच्चाधिाकारी भी मौजूद रहे.
जवान के देख रो पड़े बच्चे
जम्मू में भारतीय सेना द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद अब्दुल माजिद के पार्थिव शरीर को उनके गांव अजोट पहुंचाया गया. जवान के पार्थिव शरीर को देख उसके पिता और बच्चे रो पड़े...
गौरतलब है कि अब्दुल माजिद के परिवार में उनके माता-पिता उनकी पत्नी दो बेटे और एक बेटी वा छोटा भाई भी है. बुधवार को अब्दुल की शहादत की खबर मिलने के बाद से पूरा परिवार भारी दुख में है.
हजारों की तादाद में पहुंचे लोग
आपको बता दें कि बुधवार को राजौरी एनकाउंटर में अतंकियों से लड़ते हुए अब्दुल मजीद ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. आज जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अजोट पहुंचा तो हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस जन सैलाब ने हवलदार अब्दुल माजिद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से विधाई दी.
स्पेशल फोर्सज़ में था जवान
शुक्रवार को भारतीय सेना के जवानों ने 9 पारा स्पेशल फोर्स के जवान अब्दुल माजिद को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी रहे मौजूद
वहीं, शुक्रवार को अब्दुल माजिद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना और दूसरे प्रशासनिक अधिकारी भी अजोच गांव पहुंचे...