Jammu-Kashmir News: सेब की पेटियों में छिपाकर ले जा रहे थे पोस्ता भूसी... पकड़े गए, हुए गिरफ्तार...
Poppy Husk Ceased in Udhampur: पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी 240 KG पोस्ता भूसी(Udhampur Poppy Husk). जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से बचकर निकलने के की थी कोशिश.
Latest Photos
Poppy Husk: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान 240KG पोस्ता भूसी (Poppy Husk Ceased) की तस्करी को रोका. दरअसल पुलिस ने उधमपुर Poppy Husk Ceased in Udhampur में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले जखानी में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसकी तलाशी में पोस्ता भूसी बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सेब की पेटी में छिपाकर ले जा रहे थे
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह उन्हें तस्करी को लेकर एक इनपुट मिला. जिसके बाद पुलिस ने जाखनी चेक पोस्ट पर चेकिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस को एक सेब की पेटियां ले जा रहे वाहन पर शक हुआ. पुलिस ने इस वाहन की चेकिंग की तो स्पेशल केबिन की नीचे 240 किलो भुक्की (पोस्ता भुसी) पकड़ी गई.
दो गिरफ्तार
पुलिस ने पोस्ता भुसी पकड़ने के बाद वाहन में सवार दोनों ड्रग तस्करों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पोस्ता ले जा रहे वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.