Terrorist Encounter In J&K: बीते 8 महीनों में कुपवाड़ा में घुसपैठ दस साजिशें, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 22 से ज्यादा आतंकी...
Terrorism in Jammu and Kashmir: साल 2023 में कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बीते आठ महीनों में आतंकियों ने घुसपैठ की लगभग 10 नाकाम कोशिशों की साजिश की. जिसमें अब तक तकरीबन 28 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) साल 2023 के बीते आठ महीनों आतंकियों ने घुसपैठ की लगातार 10 नाकाम कोशिशें की. जिनमें सुरक्षाबलों ने तकरीबन 28 आतंकियों को मौत के घाट उतारा. हाल ही में सुरक्षाबलों ने केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ के मंसूबे के साथ नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर किया है. गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाली तमाम घुसपैठ की कोशिशों में से कुपवाड़ा इलाके में सबसे ज्यादा घटनाएं देखने को मिलती हैं.
आपको बता दें कि बीती 28 अक्तूबर को सुरक्षा बलों ने माच्छिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे उच्च प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया. वहीं, माच्छिल सेक्टर में ही 1 अक्तूबर को भी दो आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिन्हें सुरक्षाबलों ने मार गिराया. इससे पहले माच्छिल सेक्टर में ही 30 सितंबर को LoC पर दो आतंकियों को ढेर किया गया.
इसके अलावा 6 अगस्त को करनाह सेक्टर के 1 आतंकी की जान गई. तो माच्छिल सेक्टर में ही 19 जुलाई को दो आतंकवादी ढेर हुए. वहीं, 23 जून को माच्छिल सेक्टर के काला जंगल में भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इसी तरह कुपवाड़ा में होने वाली बाकि की घुसपैठ की कोशिशों को न केवल रोका गया बल्कि आतंकियों को भी ठिकाने लगाया गया.
वहीं, कुपवाड़ा में मौजूद 28 इन्फैंट्री डिवीजन के JOC गिरीश कालिया ने घुसपैठ को लेकर बताया कि घाटी में सुरक्षाबल लगातार अपनी कोशिशों के जरिए आतंकवाद पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही प्रदेश की स्थिति में भी सुधार देखा गया है. सुरक्षाबलों के अथक प्रयासों के बाद घाटी में विकास और पर्यटन का रास्ता खुला है.
JOC गिरीश कालिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सर्दियों की शुरूआतर के बाद बर्फबारी होने लगी है. ऐसे में LoC पर घुसपैठ की कोशिश एक बार फिर तेज हो गई हैं. हमारे जवान सेना पर पूरी मुस्तैदी और सतर्कता से खड़े हैं.