Skill Center: गुरेज के नौजवानों को आत्मनिर्भर बना रहा है आर्मी का स्किल सेंटर...

Indian Army: गुरेज के सीमावर्ती गांव में सेना का कौशल केंद्र, युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार काम रहा है.

Skill Center: गुरेज के नौजवानों को आत्मनिर्भर बना रहा है आर्मी का स्किल सेंटर...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में इंडियन आर्मी का स्किल सेंटर, गुरेज के नौजवानों को आत्मनिर्भर बना रहा है. दरअसल, कुछ वक्त पहले, भारतीय सेना ने हीलिंग टच फाउंडेशन NGO की मदद से बांदीपोरा के गुरेज में एक स्किल सेंटर की स्थापना की थी. जोकि, अपने आसपास के गांव की तकरीबन 50 से ज्यादा लड़कियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है.

नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की गई इस पहल के तहत, भारतीय सेना ने लड़कियों को सोज़नी, सिलाई, डिटर्जेंट पैकिंग जैसे विभिन्न कौशल के साथ प्रशिक्षित किया है. जिसका असर अब घाटी में दिख रहा है.

गौरतलब है कि तारबल, डांगन, शरणार्थी मोहल्ला, दासी और बागतोर गांवों की लगभग 50 लड़कियां, डिटर्जेंट और अन्य सामान की पैकिंग कर अपनी आजीविका कमा रही हैं.

वहीं, केसर टीवी से बात करते हुए, इन लड़कियों ने कहा, "हमें आगे लाने और विभिन्न कौशल सीखने का मौका देने के लिए हम भारतीय सेना के शुक्रगुजार हैं. पहले हम सर्दियों के दौरान अपने घरों में अलग-थलग रहते थे. स्किल सेंटर में काम सीखने के बाद, अब हम कुछ काम करके कमाई कर सकते हैं." 

आपको बता दें कि यह पहल भारतीय सेना द्वारा हीलिंग टच फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शुरू की गई. ये अपनी तरह की पहली पहल है, जो घाटी के दूरदराज के इलाके में जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन की मदद से शुरू की गई है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io