Budget 2024: अंतरिम बजट को लेकर शिवसेना(यूबीटी) का बयान, कहा बजट में जम्मू-कश्मीर के हिस्से आई निराशा

शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख, मनीष साहनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट से निराशा जताई.

Budget 2024: अंतरिम बजट को लेकर शिवसेना(यूबीटी) का बयान, कहा बजट में जम्मू-कश्मीर के हिस्से आई निराशा
Stop

शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख, मनीष साहनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट से निराशा जताई है. क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साहनी ने कहा कि इस बजट में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है.

उन्हीने यह भी कहा कि बजट में जम्मू-कश्मीर के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नहीं की गयी है, बेरोजगारी, महंगाई को खत्म करने के लिए कोई प्लान,कोई रोडमैप नहीं है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की उम्मीदें लगाए बैठी आम जनता के साथ- साथ  घरेलू गैस तथा खादय पदार्थों पर गृहणियों को भी कोई राहत की घोषणा नहीं होने से निराशा हाथ लगी है. साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस बजट से भारी निराशा हुई है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io