देश का सर्वश्रेष्ठ थाना बना श्रीनगर का शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन, टॉप 3 में जगह बनाई

बता दें कि सर्वश्रेष्ठ थानों की ये लिस्ट काम के आधार पर तैयार की जाती है इसमें उन स्टेशनों को टॉप पर रखा जाता है जहां सबसे अच्छा काम किया गया. और यकीनन शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन ने पिछले एक साल में काफी अच्छा काम किया है इसलिए इस थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट में शामिल किया गया.

देश का सर्वश्रेष्ठ थाना बना श्रीनगर का शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन,  टॉप 3 में जगह बनाई
Stop

देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें जम्मू कश्मीर के श्रीनगर का शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया. जीहां, दरअसल हाल ही में गृह मंत्रालय की तरफ से कराए गए देशभर के पुलिस स्टेशनों के सर्वे का ऑफिशियल रिजल्ट अनाउंस किया गया जिसमें ये एलान हुआ है कि श्रीनगर के शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन ने देश के 3 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों में शामिल होते हुए अपनी दावेदारी दर्ज कराई. 

बता दें कि सर्वश्रेष्ठ थानों की ये लिस्ट काम के आधार पर तैयार की जाती है इसमें उन स्टेशनों को टॉप पर रखा जाता है जहां सबसे अच्छा काम किया गया. और यकीनन शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन ने पिछले एक साल में काफी अच्छा काम किया है इसलिए इस थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट में शामिल किया गया. 

इस बात की जानकारी खुद जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने दी है. यही नहीं, 5 जनवरी 2024 को स्वयं गृहमंत्री अमित शाह थाना एसएचओ (SHO)को ट्रॉफी भी सौंपेंगे. इसकी अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन जयपुर में राजस्थान इंटनेशनल सेंटर में होगा. जहां देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों के सभी एसएचओ शिरकत करेंगे. 

देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में शेरगढ़ी थाने का नाम आना पूरे राज्य के लिए काफी गौरवपूर्ण बात है. बता दें कि टॉप 3 पुलिस थानों की इस लिस्ट में पश्मिची बंगाल का सेराम पुलिस स्टेशन भी शामिल है. 

कश्मीर के आईजीपी (IGP) वीके ब्रिदी ने इस बात पर चर्चा करते हुए कहा कि ये बात पूरे जम्मू-कश्मीर राज्य की पुलिस के लिए गर्व की बात है. कई तरह के मापदंडों को पार करके ही शेरगढ़ी थाने को सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का दर्जा मिला है और हमें खुशी है कि श्रीनगर में हमारे शेरगारी पुलिस स्टेशन को इतना बड़ा सम्मान हासिल हो रहा है 

साथ ही उन्होंने ये उम्मीद भी जताई है कि शेरगढ़ी पुलिस थाने की तरह राज्य के बाकी पुलिस थाने भी उन्ही नियमृ-कायदों को अपनाएंगे जिन्हें अपनाकर शेरगढ़ी पुलिस थाना देश के 3 सर्वोत्तम थानों में अपनी जगह बना पाया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io