JK Public Holiday : 2025 के पब्लिक Holiday कैलेंडर से हटायी गई शेख अब्दुल्ला की जयंती !
JK Public Holiday 2025 : जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने 1931 के शहीदों की याद में और पार्टी चीफ शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती को छुट्टियों की लिस्ट में शामिल नहीं करने पर एलजी के फ़ैसले पर तश्वीश का इज़हार किया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रियों के ज़रिए लिखे गए ख़त के बावजूद, पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बानी शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की पैदाइश को 2025 के लिए जम्मू और कश्मीर की पब्लिक हॉलिडे लिस्ट से बाहर रखा गया है...
दरअसल, जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने 1931 के शहीदों की याद में और पार्टी चीफ शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती को छुट्टियों की लिस्ट में शामिल नहीं करने पर एलजी के फ़ैसले पर तश्वीश का इज़हार किया है.
सरकार के ज़रिए जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, जम्मू कश्मीर साल 2025 में कुल 28 पब्लिक हॉलिडे मनाएगा. हालांकि, 5 दिसंबर को शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती, छुट्टियों की इस लिस्ट में शामिल नहीं है. यह उमर अब्दुल्ला सरकार के ज़रिए एनसी बानी की जयंती और दूसरी छुट्टियों को बहाल करने के बारे में बार-बार यक़ीन दाहनी दिए जाने के बावजूद है.
गौरतलब है कि एलजी इंतज़ामिया ने साल 2020 के शुरू में कई पब्लिक हॉलिडे कैलेंडर से हटा दिए थे. यही प्रक्रिया कई बरसों से जारी है, भले ही उमर अब्दुल्लाह ने सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद उन्हें बहाल करने का वादा किया था...
क्या बोले NC नेता ?
ऐसे में, NC के प्रवक्ता तनवीर सादिक़ का इस मुद्दे पर कहना है कि छुट्टियों की फेहरिस्त, बीजेपी की कश्मीर की तरक़्क़ी और जम्हूरी जद्दोजहद को नज़र अंदाज़ करने की गवाही देता है...
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के MLA सलमान सागर ने इस मुद्दे पर कहा कि हमनें इस संबंध में गृह मंत्री को ख़त लिखा है और जवाब तलब किया है....
यूसुफ तारिगामी ने जताई नाराजगी
CPI(M) सीनियर लीडर और कुलगाम से MLA Mohammad Yousuf Tarigami ने भी 31 जुलाई और 5 दिसंबर 2025 के कैलेंडर से छुट्टी को ख़त्म किए जाने के एलजी के फ़ैसले पर सख़्त नाराज़गी का इज़हार किया और कहा कि तारीख़ को ऐसे तोड़ने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है...