Snow Clearance : मुगल रोड पर Snow Clearance का जाएजा लेने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर !
Snow Clearance on Mughal Road : DC मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने स्थानीय लोगों को बताया कि अगर मौसम ठीक रहता है तो मंगलवार तक पीर की गली इलाके तक बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में डिप्टी कमिश्नर (DC) मोहम्मद शाहिद सलीम डार सोमवार को मुगल रोड पर बर्फ हटाने के काम का जाएजा लेने हीरपोरा गांव पहुंचे.
इस दौरान, उनके साथ एडीडीसी डॉ. नासिर अहमद लोन, एडीसी डॉ. जाकिर हुसैन फाज और मेडिकल डिपार्टमेंट और पुलिस के दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे.
डिप्टी कमिश्नर ने शोपियां और पीर पंजाल इलाके के जोड़ने वाली इस अहम सड़क यानि मुगल रोड पर जल्द से जल्द बर्फ हटाने पर जोर दिया.
DC मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने स्थानीय लोगों को बताया कि अगर मौसम ठीक रहता है तो मंगलवार तक पीर की गली इलाके तक बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
अपने इस दौरे के दौरान, डिप्टी कमिश्नर ने मुगल रोड से जुड़े बाशिंदों और इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सर्विस मुहैया कराने के लिए सड़क से बर्फ हटाने के काम का जायजा लिया.
DC मोहम्मद शाहिद सलीम ने इस काम से जुड़ी एजेंसियों और अधिकारियों को बर्फ काटने वाली मशीनें तैनात करके, कार्रवाई तेज करने का ऑर्डर दिया.
आपको बता दें कि सीनियर अधिकारियों का यह दौरा सर्दी के मौसम में लोगों की दिक्कतों को कम करने और गाड़ियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
DC मोहम्मद शाहिद सलीम मीडिया से बात-चीत के दौरान कहते हैं, "फिलहाल हमारी Priority (P) में शोपियां जिले के P1, P2 और P3 रोड रहे. जिसमें हमने कल P1 सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया. आज हम मुगल रोड, P2 और P3 सड़कों पर बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं. अगर मौसम ठीक रहता है, एवलांच और भारी बर्फबारी नहीं होती है. तो यह कार्य कल तक पूरा कर लिया जाएगा. "
उन्होंने आग बताया कि सड़कों से बर्फ हटाए जाने का बाद, हम एक बार फिर ट्रैफिक की आवाजाही पर ध्यान देंगे...