Vande Bharat in J&K : श्रीनगर से कटड़ा के बीच फर्राटे भरेगी वंदे भारत ट्रेन, घाटी का सफर हुआ आसान !

Srinagar to Katra Trains : श्रीनगर और कटड़ा के बीच की दूरी तकरीबन 200 किलोमीटर है. ऐसे में, इंडियन रेलवे की नई ट्रेन सर्विस से यात्रियों को खूबसूरत पहाड़ों, बर्फीली वादियों और कश्मीर घाटी का मनमोहक नज़ारा देखने को मिलेगा. इससे देश के बाकी हिस्सों से आने वाले यात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर का यह सफर और भी शानदार हो जाएगा.

Vande Bharat in J&K : श्रीनगर से कटड़ा के बीच फर्राटे भरेगी वंदे भारत ट्रेन, घाटी का सफर हुआ आसान !
Stop

Jammu and Kashmir : भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक अहम ऐलान किया है. रेलवे के मुताबिक, अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए वादी ए कश्मीर की खूबसूरत वादियों का आनंद लिया जा सकेगा. वंदे भारत की नई सर्विस के तहत, जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए कटड़ा (Katra) से श्रीनगर के बीच एक वंदे भारत और दो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि श्रीनगर और कटड़ा के बीच की दूरी तकरीबन 200 किलोमीटर है. ऐसे में, इंडियन रेलवे की नई ट्रेन सर्विस से यात्रियों को खूबसूरत पहाड़ों, बर्फीली वादियों और कश्मीर घाटी का मनमोहक नज़ारा देखने को मिलेगा. इससे देश के बाकी हिस्सों से आने वाले यात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर का यह सफर और भी शानदार हो जाएगा.

गौरतलब है कि नई ट्रेन सर्विस न केवल वैष्णों देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बल्कि पर्यटकों और सामान्य यात्रियों के लिए भी काफी अहम साबित होगी. इससे नोर्थ रेलवे की सहूलियतों में इजाफा होगा और घाटी में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.

किराया कितना लगेगा ? 

आपको बता दें कि कटड़ा और श्रीनगर के बीच इस ट्रेन सर्विस का किराया अभी तक तय नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक, उम्मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत में AC चेयर कार का किराया 1500 से 1600 रुपए के बीच हो सकता है. वहीं, अगर यात्री एक्जीक्यूटिव चेयर का चुनाव करता है तो टिकट की कीमत तकरीबन 2000 से 2500 के बीच हो सकती है.

हालांकि, दिल्ली से कश्मीर के बीच, वंदे भारत और दूसरी ट्रेनों की सर्विस कब शुरू होगी, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, जनवरी-फरवरी महीने से दिल्ली और कश्मीर के बीच ट्रेन का सपना पूरा हो सकता है.

कटड़ा स्टेशन से चलाई जाने वाली ट्रेनों की जानकारी

Vande Bharat Train : कटड़ा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत रविवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलेगी. 

Departure : 8:10 AM
Arrival : 11:20 AM
Total Travelling Time : 3 घंटे 10 मिनट

Mail Express (पहली): रेलवे के मुताबिक मेल एक्रप्रेस ट्रेन रोजाना चलेगी

Departure : 9:50 AM
Arrival : 1:10 PM
Total Travelling Time : 3 घंटे 20 मिनट

Mail Express (दूसरी):  रेलवे के मुताबिक दूसरी मेल एक्रप्रेस ट्रेन भी रोजाना रफ्तार भरेगी

Departure : 4:00 PM
Arrival : 6:20 PM
Total Travelling Time : 3 घंटे 20 मिनट

वापसी का वक्त

Vande Bharat Train : दोपहर 12 .45  पर श्रीनगर से रवाना होने वाली ट्रेन दोपहर 3. 55 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी.
Mail Express (पहली ) :  श्रीनगर रेलवे स्टेशन से सुबह 8. 45 मिनट पर छूटकर दोपहर 12.00 पर कटड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी.
Mail Express (दूसरी ) : श्रीनगर स्टेशन से दोपहर 3.10 पर चलेगी और शाम 6.30 पर कटड़ा पहुंचेगी. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io