Snowfall in Shopian : बर्फ से पटी सड़कों पर हुई सफाई तो जनता ने की Municipal Council की तारीफ !

Municipal Council Tackles Icy Streets : सोशल एक्टिविस्ट मंसूर मागराय बताते हैं कि भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन से बहुत से हादसे होते हैं. जिनमें कई बार लोगों की जान भी जाती है. बर्फ के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कत होती है. इससे आम जनता के रोजमर्रा के कामों पर भी असर पड़ता है.

Snowfall in Shopian : बर्फ से पटी सड़कों पर हुई सफाई तो जनता ने की Municipal Council की तारीफ !
Stop

Jammu and Kashmir : हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण बर्फीली परिस्थितियों के मद्देनजर शोपियां नगर परिषद ने बुधवार को शहर भर के निवासियों के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए फौरन कार्रवाई की. नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी (EO) इकबाल और सचिव असदुल्लाह की देखरेख में शोपियां की ऐतिहासिक जामिया मस्जिदसे शुरू होकर खास इलाकों में नमक छिड़कने का अभियान चलाया गया. 

बता दें कि जामिया मस्जिद के आसपास के इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमा होने से, स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या का हल करने के लिए Municipal Council ने त्वरित कार्रवाई की है. Municipal Council की कार्रवाई के बाद, इलाके में पैदल चलने वालों और वाहनों का आवागमन आसान हुआ, जिससे जनता को राहत मिली.

वहीं, शोपियां के निवासियों ने Municipal Council की त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आभार व्यक्त किया. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "फिसलन भरी सड़कों ने हमारे लिए घर से निकलना बेहद मुश्किल बना दिया था. हलांकि, Municipal Council की कार्रवाई ने हमारे दैनिक आवागमन को बहुत आसान बना दिया है." 

आपको बता दें कि शोपियां Municipal Council की त्वरित और सोची समझी कार्रवाई की बड़े पैने पर तारीफ हो रही है. जो कड़ाके की ठंड के दौरान पब्लिक सेफ्टी और सुविधाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है...

इसी दौरान, शोपियां के स्थानीय निवासी ओवैस खान ने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कें काफी फिसलन भरी हैं. जिनके कारण, महिलाओं, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.  

सोशल एक्टिविस्ट मंसूर मागराय बताते हैं कि भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन से बहुत से हादसे होते हैं. जिनमें कई बार लोगों की जान भी जाती है. बर्फ के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कत होती है. इससे आम जनता के रोजमर्रा के कामों पर भी असर पड़ता है. हालांकि, शोपियां Municipal Council की त्वरित के बाद, इलाके की सड़कों पर चलना आसान हो गया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io