Omar Abdullah : CM उमर अब्दुल्ला बोले- नवयुग टनल का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह...
CM Omar Abdullah on Manmohan Singh : CM उमर अब्दुल्ला ने सुझाव दिया कि जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाली नवयुग टनल का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर एक अहम बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार बेमिसाल था. और उनकी कोशिशों की बदौलत रियासत में कई अहम तब्दीलियाँ आई.
DR.MANMOHAN SINGH के नाम पर टनल का नाम
CM उमर अब्दुल्ला ने सुझाव दिया कि जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाली नवयुग टनल का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए.
उमर कहते हैं कि उनके कार्यकाल में जम्मू श्रीनगर हाईवे 4 लेन प्रोजेक्ट की मंज़ूरी भी डॉक्टर मनमोहन सिंह ने ही दी थी. उमर ने कहा हमारे बच्चे जम्मू कश्मीर से बहार पढ़ सकें, उसके लिए उन्होंने स्कालरशिप स्कीम भी शुरूआत की.
मुख्यमंत्री ने बताया कि क्रॉस LOC ट्रेड की बात करें तो, वो डॉक्टर मनमोहन सिंह के दौर में हुआ. आगे उमर ने कहा राउंड टेबल कांफ्रेंस और इंटरलॉक्यूटर्स उनके दौर में हुआ.
#WATCH | Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah says, "... It is unfortunate that these fights are still going on even after Dr. Manmohan Singh's death. I will remember him only in the context of Jammu and Kashmir. Dr. Manmohan Singh has done a lot for Jammu and Kashmir.… pic.twitter.com/cVOcfDIiz9
— ANI (@ANI) December 29, 2024
कश्मीरी पंडितों के लिए किए कई काम
कश्मीरी पंडितों को वापस लाने के लिए जॉब रेसेर्वशन्स से लेकर. उनके कैम्प्स की हालत बेहतर करने के लिए, जगती में कॉलोनी बनाना वो डॉक्टर मनमोहन सिंह साहब के दौर में हुआ.
इसक अलावा, उन्होंने मीडिया के ज़रिये पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वो बोलते नहीं थे, यही उनकी खूबी थी वो बस काम करते थे... उमर ने कहा मुल्क में कोई इन सब का क्रेडिट ले उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. लेकिन हम सबको याद रखना चाहिए जोकि हम भूल जाते हैं...
उन्होंने आगे कहा की आप अगर आम तौर पर आज 5 घंटे में जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू ट्रेवल कर पा रहे है. यह सब उनकी ही देन है. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा जम्मू-कश्मीर के लिए उन्होंने जो किया वो किसी और प्रधानमंत्री ने नहीं किया. उनका यह तआवुन हमेशा याद रखा जाएगा...